X

September 5 Teacher’s Day India Quotes, SMS, Wishes, And Long-Messages In Punjabi And Hindi For WhatsApp, Instagram, Facebook, And Twitter

Every year on September 5, India celebrates the teacher’s day with love. Students pay respect to their teachers, which includes in school and other teachers such as in sports or the ones that helped them learn values in life. But this year, things got a little bit different, so it is best to practice precautionary measures.

With the coronavirus pandemic out there, it is best to practice social distancing and do what your local government is asking you to do. Not only that, in this year’s teacher’s day, but you also want to send out the best Quotes, SMS, Wishes, And Long-Messages In Punjabi And Hindi For WhatsApp, Instagram, Facebook, And Twitter to your teachers.

In this article, AIR will be listing down some of the best Quotes, SMS, Wishes, And Long-Messages In Punjabi And Hindi that you can send to your teachers and people that helped you develop bitterly in life on social media platforms such as Instagram, WhatsApp, Twitter, and other platforms.

September 5 Teacher’s Day India Quotes In Punjabi And Hindi For WhatsApp, Instagram, Facebook, And Twitter

  1. ਰੋਸ਼ਨੀਆਂ ਦੇ ਵਾਰਸ ਜੋ ਅੰਧਕਾਰ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਤੋਂ ਡਰਦਾ ਹੈ, ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ ਮੁਬਾਰਕ ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੂੰ ਜੋ ਖੁਦ ਦੀਵਾ ਬਣਕੇ ਬਲਦੇ ਨੇ।
  2. ਅੱਜ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ ਦੇ ਮੌਕੇ ਤੇ ਬਸ ਇਹੀ ਕਹਾਂਗਾ ” ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਖੁਸ਼ ਰਖੀ ਸਦਾ ਹੀ ਜਿਹਨਾਂ ਨੇ ਸਾਨੂੰ ਜਿੰਦਗੀ ਵਿਚ ਕੁਝ ਕਰਨਾ ਸਿਖਾਈਆ”
  3. ਅਧਿਆਪਕ ਇੱਕ ਉਹ ਭਰੀ ਹੋਈ ਗਾਗਰ ਹੈ ਜਿਸ ਵਿੱਚੂ ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਮਰਜ਼ੀ ਪਾਣੀ ਕੱਢ ਲਵੋ ਫਿਰ ਵੀ ਭਰੀ ਹੀ ਰਹਿੰਦੀ ਹੈ।
  4. ਜਿਸਨੇ ਨਹੀਂ ਸਿੱਖਣਾ ,ਉਸਦਾ ਕੋਈ ਗੁਰੂ ਨਹੀਂ ,
    ਜਿਸਨੇ ਸਿੱਖਣਾ, ਸਾਰੀ ਕਾਇਨਾਤ ਉਸਦੀ ਗੁਰੂ ।।
  5. ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ ਦੀਆਂ ਸ਼ੁਭ-ਕਾਮਨਾਵਾਂ..
  6. आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
    आप ही को हमने गुरु हैं माना,
    सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
    कलम का मतलब आपसे हैं जाना
  7. क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
    मन ही मन मैं सोचूं।
    चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
    अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
  8. शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
    गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…|||
  9. बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
    शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान..||
  10. माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
    विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
    जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
    हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

September 5 Teacher’s Day India SMS In Punjabi And Hindi For WhatsApp, Instagram, Facebook, And Twitter

  1. मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
    मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
    मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
    मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
  2. आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है. आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
  3. डियर मैम आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है, आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन, प्रेम सब कुछ मिल गया है….और वो व्यक्ति आप हैं. Happy Teachers Day from the bottom of my heart!
  4. मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉसफर और गाइड हैं. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
  5. प्रिय सर, आप एक महान शिक्षक और मार्गदर्शक हैं. मैं आज जो कुछ भी हूँ उसमे आपका बहुत बड़ा योगदान है. मैं आपके स्नेह और पथ-प्रदर्शन के लिए सदैव आपका आभारी रहूँगा. Happy Teachers Day
  6. ये खूबसूरत कार्ड उन सभी सेवानिवृत्त अध्यापकों व अध्यापिकाओं के लिए हैं जिन्होंने ने हमें सालों तक पढ़ाया. उनकी कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि आज इस स्कूल के स्टूडेंट्स पूरी दुनिया में अपना नाम रौशन कर रहे हैं. आज टीचर्स डे के अवसर पर मैं सभी टीचर्स को दिल से धन्यवाद देता हूँ. Happy Teachers Day
  7. हम सभी विद्यार्थियों की तरफ से यह छोटा सा उपहार स्वीकार करिए. हम आशा करते हैं ये आपको याद दिलाएगा कि आप कितने महान टीचर थे. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  8. मेरी प्यारी रिटायर्ड टीचर के लिए… आपने सालों तक हजारों बच्चों का करियर बनाने में अपना एफर्ट लगाया और उनकी ज़िन्दगी संवार दी. मैं दिल से आपको धन्यवाद देता हूँ और आपके स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना करता हूँ. अगर आज भी कोई मुझसे पूछे कि मेरी फेवरेट टीचर का क्या नाम है तो मैं आप ही का नाम लूँगा.
  9. सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है. हैप्पी टीचर्स डे
  10. हमारा भविष्य बनाने के लिए आप जो भी बलिदान देते हैं उसके लिए आप एक ख़ास पहचान के हकदार हैं. हमारे लिए आप सिर्फ एक टीचर से बढ़ कर हैं. Thank You Sir

September 5 Teacher’s Day India Wishes In Punjabi And Hindi For WhatsApp, Instagram, Facebook, And Twitter

  1. जो बनाये हमें इंसान,
    और दे सही गलत की पहचान।
    देश के उन निर्माताओं को
    हम करते हैं शत शत प्रणाम।
  2. आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
    गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
    बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।
  3. Sahi kya hain galat kya hai,
    Ye sabak padhate hain aap,
    Jhuth kya hain aur sach kya
    Yeh baat samjhate hain aap,
    Jab sujhta nahi kuchh bhi,
    Raaho ko saral banate h aap.
  4. गुरूदेव के श्रीचरणों में
    श्रद्धा सुमन संग वंदन
    जिनके कृपा नीर से
    जीवन हुआ चंदन
    धरती कहती, अंबर कहते
    कहती यही तराना
    गुरू आप ही वो पावन नूर हैं।
    जिनसे रौशन हुआ जमाना।
  5. गुमनामी के अंधेरे में था
    पहचान बना दिया।
    दुनिया के गम से मुझे
    अनजान बना दिया।
    उनकी ऐसी कृपा हुई
    गुरू ने मुझे एक अच्छा
    इंसान बना दिया।
  6. जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
    होती कृपा तभी हम पर महादेव की
    अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
    बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
  7. रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
    ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
    जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
    ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
  8. गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
    भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
    वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
    पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।
  9. हमारा मार्गदर्शक बनने,
    हमें प्रेरित करने और
    हमें वो बनाने के लिए
    जो कि हम आज हैं,
    हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
  10. Kya du guru dakshina
    Mann he mann yeh sochu
    Chuka na saku karz tumhara
    Apna chahe jeevan sara de du

Happy Teachers Day

September 5 Teacher’s Day India Long-Messages In Punjabi And Hindi For WhatsApp, Instagram, Facebook, And Twitter

  1. आपने सिखाया पढ़ना, आपने सिखाई लिखाई,
    गणित भी जाना आपसे, आपने ही भूगोल बतायी
    बारंबार नमन करता हूँ, स्वीकार करें बधायी
    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. जो बनाये हमें इंसान,
    और दे सही गलत की पहचान
    देश के उन निर्माताओं को,
    हम करते हैं शत शत प्रणाम
    हैप्पी टीचर्स डे
  3. जीवन की हर मुश्किल में
    समाधान दिखाते हैं आप
    नहीं सूझता जब कुछ
    तब याद आते हैं आप
    धन्य हो गया जीवन मेरा
    बन गए मेरे गुरु जो आप
  4. गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
    भले करले कितनी भी उन्नती हम,
    वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
    पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान
  5. जीवन के हर अँधेरे में,
    रोशनी दिखाते हैं आप,
    बंद हो जाते है जब सारे दरवाज़े
    नया रास्ता दिखवाते हैं आप,
    सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं
    जीवन जीना सिखाते हैं आप
  6. Maa- Baap ki murat hai guru
    Kalyug me bhagwan ki surat hai guru
    Akshar gyaan hi nahi
    Guru ne sikhaya jeevan gyaan
    Guru-Mantra ko aatmsaat kar
    Ho jao bhavsagar se paar…!!!!
  7. दिया ज्ञान का भण्डार मुझे,
    किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
    जो किया आपने उस उपकार के लिए
    नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

  1. शिक्षक बिन ज्ञान नहीं
    ज्ञान बिन आत्मा नहीं
    ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म
    सब शिक्षक की ही देन हैं
    हैप्पी टीचर्स डे
  2. अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते
    कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते
    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
  3. गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
    गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें